कोडरमा. प्रभात खबर की ओर से 30 जून को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन झुमरीतिलैया के बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में किया गया है. समारोह में झारखंड बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के मेधावी विद्यार्थी मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किये जायेंगे. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. समारोह में बतौर अतिथि प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे. प्रभात खबर के तय मापदंड के आधार पर झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं के जिला टॉपर के अलावा सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थियों को सम्मान मिलेगा़ समारोह की शुरुआत सुबह दस बजे से होगी़ विद्यार्थियों को इससे पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. आवश्यक सूचना: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों की सूची पूर्व में प्रकाशित की जा चुकी है. इसके बावजूद किसी विद्यार्थी का नाम छूट गया है, तो वे मो-99555-45666 पर संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम के स्थानीय स्पॉंसर: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के स्थानीय स्पांसर हैं साकार टीएमटी, द अरेंजर झुमरीतिलैया, रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, कोडरमा आयरन स्टील एंड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसो़सिएशन, पुरुषार्थ क्लासेज-सुपर 21-झुमरीतिलैया, विवेकानंद कान्वेंट स्कूल, चेचाई कोडरमा, शिवम मार्बल झुमरीतिलैया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है