कोडरमा. समाहरणालय सभागार में डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की समीक्षा हुई. बैठक में डीसी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित आवेदन के निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि सभी प्रखंड उद्यमी मुखिया से समन्वय स्थापित कर स्टेज वन में लंबित आवेदन का शीघ्र निष्पादन करें. उन्होंने पीएमएफएमइ योजना के लिए अधिक से अधिक आवेदन सृजन करते हुए बैंकों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोन स्वीकृत करने की बात कही. डीसी ने कहा कि कुटीर उद्योग को बढ़ावा देते हुए कलाकृतियों को प्रोत्साहित करें. उन्होंने लघु उद्योगों के बढ़ोतरी के लिए एक्शन प्लान बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रवि जैन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शंभुशरण बैठा, इओडीबी मैनेजर राजीव कुमार सिंह, जिला उद्यमी समन्वयक अघनु उरांव आदि मौजूद थे. इधर, डीसी ने मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में भी कई निर्देश ये. प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक माह विद्यार्थियों के जन्मदिवस को तिथि दिवस के रूप में मनाने की बात कही. बैठक में पर्यावरण संरक्षण और पोषण संवर्द्धन के उद्देश्य से विद्यालयों में इको क्लब को सक्रिय करने और पोषण वाटिका के निर्माण का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि हर विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम पर लगायें. मौके पर डीइओ अविनाश राम, डीएसइ अजय कुमार, सभी बीइइओ व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है