कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे ग्रुप डी हॉकी प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन मैच में सैनिक स्कूल तिलैया की टीम ने गोपालगंज को 3-0 से पराजित किया. बुधवार की शाम सैनिक स्कूल तिलैया जूनियर वर्ग ने गोपालगंज को 1-0 से हराया. वहीं अन्य मैच में सैनिक स्कूल नालंदा ने सैनिक स्कूल गोपालगंज को 4-0 से पराजित किया. गुरुवार को जूनियर बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल तिलैया व पुरुलिया के बीच खेला गया मैच बराबरी पर रहा. इससे पहले खेले गये जूनियर बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल तिलैया ने गोपालगंज को, जूनियर बालक वर्ग में सैनिक स्कूल नालंदा ने गोपालगंज को हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है