कोडरमा बाजार. समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी को समय पर राशि का भुगतान करने की बात कही. साथ ही लाभार्थियों की सूची हेल्थ सेंटर पर प्रदर्शित करने को कहा. ममता वाहन सेवा शुरू करने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर पर फूट पैकेट का वितरण, गर्भवती महिलाओं का डायग्नोस्टिक, गर्भवती महिलाओं का खाने से संबंधित मॉनिटरिंग समेत अन्य मुद्दों पर कई निर्देश दिये. आयुष्मान योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की ली. आउटसोर्सिंग एएनएम को टीकाकरण, डिलीवरी समेत सभी प्रकार की आवश्यक प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, नर्स, एएनएम आदि कर्मियों के कार्यों का आकलन होगा. दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर चिह्नित कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीडीसी रवि जैन, एसडीओ रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी अंचलाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है