22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लैट के निबंधन की दर में संशोधन से जनता को मिली राहत

नगर निकाय क्षेत्र के झुमरीतिलैया व कोडरमा में फ्लैट निबंधन की दर में संशोधन पर लोगों ने खुशी जतायी है. संशोधित दर एक अगस्त से लागू होगा.

कोडरमा. नगर निकाय क्षेत्र के झुमरीतिलैया व कोडरमा में फ्लैट निबंधन की दर में संशोधन पर लोगों ने खुशी जतायी है. संशोधित दर एक अगस्त से लागू होगा. राज्य के अन्य शहरों की अपेक्षा यहां दर अधिक रहने से फ्लैट का निबंधन प्रभावित हो रहा था. लगातार इस मामले को विधानसभा में उठाने और समस्या के हल होने पर स्थानीय लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव को बधाई दी है. विधायक ने बताया कि गत विस सत्र में इस मामले को जोरदार तरीके से रखा था. उस समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि जुलाई में इसके लिए कमेटी की बैठक कर निर्णय लिया जायेगा. अब जब विस सत्र शुरू होना है, तो आश्वासन के आलोक में निर्णय लिया गया है. इससे लोगों को राहत मिलेगी. ज्ञात हो कि वर्ष 2013 में शहरी इलाकों में सर्किल दर बढ़ाये जाने से फ्लैट निबंधन के दर में 50 से 100 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गयी थी. झुमरीतिलैया शहर में व्यवसायिक व रिहायशी मकान, फ्लैट का दर झारखंड में सबसे ज्यादा था. रांची, जमशेदपुर और धनबाद जैसे तीन बड़े नगर निगमों की अपेक्षा झुमरीतिलैया में निबंधन का रेट रांची से 10-25 प्रतिशत, जमेशदपुर से 30-50 प्रतिशत और धनबाद से तो 40-100 प्रतिशत तक ज्यादा था. यहां के लोग पिछले 11 वर्षों से इसे झेल रहे थे. वर्ष 2024 में इस मामले को विधायक डॉ नीरा यादव ने विधानसभा में रखा था. इस साल फिर मामले को उठाया गया तो सरकार की ओर से मंत्री सुदीव्य कुमार ने जुलाई में जिला स्तर पर बैठक कर निर्णय लेने की बात कही थी. बधाई देनेवालों में धीरज जोशी, प्रदीप केडिया, सुशील अग्रवाल, प्रदीप भारद्वाज, बिनोद कुमार, सुदीप्तो घोष, बिनोद सिन्हा, दिनेश सिंह, राजा यादव, चंद्रशेखर जोशी, देवनारायण मोदी, सूरज शर्मा, संजय सिंह, किशोर यादव, अनिल साव, पंकज सिंह, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel