झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच तिलैया शाखा की बैठक शिववाटिका में पूर्व अध्यक्ष राज पच्चीसिया की अध्यक्षता में हुई. संचालन संयोजक अरबिंद चौधरी ने किया. पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मंच समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, गो सेवा, स्वास्थ्य सेवा, अमृतधारा, नेकी की दीवार जैसे कार्यक्रम कर समाज को नयी दिशा दी गयी है. बैठक में नयी कमेटी का चुनाव हुआ. सत्र 2025-27 के लिए नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल जैन (छाबड़ा), सचिव अंकित केड़िया, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी चुने गये. नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से शाखा, प्रांत और राष्ट्र के कार्यक्रम को पटल पर उतारा जायेगा. 15 जुलाई को प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, झारखंड प्रांत संयोजक राज पच्चीसिया, मंडल वन की सहायक मंत्री श्रेया केड़िया व इनकी टीम के द्वारा शपथ दिलायी जायेगी. 11 जुलाई को प्रथम गो आहार गौशाला परिसर में आयोजित की जायेगी. मौके पर संयोजक अर्जुन संघई, पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, रितेश दुग्गड़, आयुष पोद्दार, पूर्व सचिव संजय जैन, नवीन जैन, अजय शर्मा, विपुल चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, विकास जैन, आशीष केड़िया, चिंटू अग्रवाल, शिवेश पच्चीसिया, शुभम चौधरी, हर्षित सोमानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है