25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा में 24 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन पर असर

जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है.

कोडरमा/जयनगर. जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. बारिश की वजह से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गयी है. मंगलवार को सुबह से शाम तक झमाझम बारिश होती रही. ऐसे में अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे. जरूरी काम से निकलनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को रेनकोट या छाता का सहारा लेना पड़ा सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हुई. वहीं बारिश से कुछ इलाकों में किसान भी परेशान हैं. किसानों के अनुसार यह बारिश धान के बिचड़ों के लिए तो वरदान है, लेकिन इससे उन किसानों की परेशानी बढ गयी है, जिन्होंने देर से मक्का की फसल लगायी है. बारिश में मक्का का बीज बह जाने की आशंका है या खेतों में दबने की संभावना है. विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादा बारिश से पौधों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा. कृषि विशेषज्ञ रूपेश रंजन की मानें, तो जिन खेतों में मक्का का पौधा निकल चुका है, उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा. मडुआ व मूंगफली की फसल को कोई नुकसान नहीं है, लेकिन जिन खेतों में पानी भर गया है, वहां जल निकासी का मार्ग जरूरी है. जल-जमाव होने से नुकसान हो सकता है. इधर, लगातार बारिश ने सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel