कोडरमा. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर बुधवार को याद किया गया. मरकच्चो में प्रखंड अध्यक्ष यूसुफ अली की अध्यक्षता में राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने देश के लिए जो किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. उन्हीं के कारण पंचायती राज की व्यवस्था चल रही है, सूचना क्रांति की दिशा में विशेष कार्य हुए हैं. अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष फैयाज अबू केसर, जयनगर अध्यक्ष दशरथ पासवान, मुखिया सह कांग्रेस नेता रिंकू सिंह, वरिष्ठ नेता रामलखन पासवान ने कहा कि राजीव गांधी का पूरा परिवार देश के लिए समर्पित रहा है. बैठक में पांच जून को होने वाली संविधान बचाओ रैली की सफलता पर चर्चा की गयी. मौके पर मो हकीम अली, खुर्शीद आलम, विवेक यादव, बंशी साव, लाटो मियां, सुजीत यादव, आशीष परवेज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है