30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेलोशिप क्लब के सदस्य की मिली मान्यता

रोटरी इंटरनेशनल ने रोटरी क्लब कोडरमा को हंड्रेड परसेंट पॉल हैरिस फेलोशिप क्लब के सदस्य के रूप में मान्यता दी है.

झुमरीतिलैया. रोटरी इंटरनेशनल ने रोटरी क्लब कोडरमा को हंड्रेड परसेंट पॉल हैरिस फेलोशिप क्लब के सदस्य के रूप में मान्यता दी है. झारखंड बिहार के 114 क्लब में रोटरी क्लब कोडरमा 20वां ऐसा क्लब बना है, जिसके सभी सदस्य पीएचएफ सदस्य बने हैं. पूरे विश्व में रोटरी क्लब में पीएचएफ सदस्य की अलग ब्रांड वैल्यू है. इसके सदस्य बनने के लिए एक निश्चित धनराशि डॉलर के रूप में रोटरी फाउंडेशन अमेरिका में भेजी जाती है. यह राशि समाज सेवा के क्षेत्र में खर्च होती है. रोटरी के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि हंड्रेड परसेंट पीएचएफ सदस्य बनना क्लब के लिए ऐतिहासिक दिन है. इस कार्य को पूरा करने के लिए रोटरी फाउंडेशन के डायरेक्टर जय कुमार गंगवाल, पीएचएफ के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया. हंड्रेड परसेंट पीएचएफ बननेवाले क्लब के सभी सदस्यों को पिन एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी रोटेरियन नवीन जैन ने कहा कि रोटरी के सभी सदस्य अपना तन-मन और धन लगाकर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हैं. हंड्रेड परसेंट पीएचएफ सदस्य बनना रोटरी क्लब कोडरमा के लिए गौरव की बात है. मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन, अजय अग्रवाल, राम रतन महर्षि, कमल सेठी, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, सिमरनजीत सिंह, जेपी नारायण, एसके पाठक, सुभाष मोदी, सुधा शर्मा, डॉ संतोष कुमार, गोपाल शर्राफ, रणजीत कौर छाबड़ा, मोहक सुल्तानिया, आशीष छाबड़ा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रवीण वर्णवाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel