22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकल अभियान की बैठक में कार्यों की हुई समीक्षा

एकल अभियान की अंचल मासिक समीक्षा बैठक दुर्गा मंडप रोड स्थित अंचल कार्यालय में हुई.

झुमरीतिलैया. एकल अभियान की अंचल मासिक समीक्षा बैठक दुर्गा मंडप रोड स्थित अंचल कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष नारायण सिंह ने की. मुख्य मार्गदर्शन अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रभारी कुंज बिहारी त्रिवेदी ने प्रदान किया. बैठक की शुरुआत पिछले माह हुए महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा से हुई. इसमें गंगा दशहरा, विश्व पर्यावरण दिवस, तीन घंटे का विद्यालय संचालन, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और साप्ताहिक सत्संग केंद्र की गतिविधियों पर चर्चा की गयी. बैठक में आगामी कार्य योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. श्री त्रिवेदी ने बताया कि अब विद्यालय संचालन पाठ्यक्रम के अनुसार नियमित रूप से तीन घंटे किया जायेगा. प्रत्येक बच्चे के हाथों से पौधरोपण कराया जायेगा. विद्यालय में 150 पौधे लगाने का लक्ष्य है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के तहत सभी परिवारों को मलेरिया से बचाव हेतु गर्म पानी का सेवन और मच्छरदानी के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा. मौके पर अर्थ विभाग प्रमुख संतोष कुमार, धनबाद भाग से प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक दिनेश कुमार महतो, अंचल अभियान प्रमुख रामनिवास पांडेय, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक अरविंद कुमार, अंचल कार्यालय प्रमुख दीपक कुमार, अंचल गतिविधि प्रमुख नंदन ठाकुर, संच प्रशिक्षक सरिता देवी, संजू कुमारी, कोमल कुमारी, पूजा वर्मा, नीलम कुमारी, भारती देवी, हीरामन यादव, रजत कुमार, विवेकानंद पांडेय, अजीत कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel