कोडरमा. झुमरी तिलैया के विशुनपुर आश्रम रोड स्थित राजद के प्रधान कार्यालय में पार्टी का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया. नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने झंडा फहराकर व केक काट सभी लोग शुभकामनाएं दी. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने की, संचालन अब्दुल वाहिद ने किया. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का गठन गरीबों, शोषितों की आवाज को बुलंद करने के लिए हुआ था. लालू प्रसाद यादव ने अंतिम व्यक्ति को अन्याय के खिलाफ खड़े होने की ताकत दी. वक्ताओं ने कहा कि देश में अब सत्ता का चरित्र और चेहरा बदल गया है. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अकलियतों की एकता को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. बाबा साहब के संविधान को बदल आरएसएस की विचारों को थोपा जा रहा है. स्थापना दिवस पर नेताओं-कार्यकर्ताओं ने संविधान-लोकतंत्र और इंसानियत को बचाने का संकल्प लिया. मौके पर टुकलाल यादव, शंकर दयाल यादव, सुभाष मोदी, सुरेश तुरी, कुलदीप यादव, विजय यादव, रामाकांत कुमार, आनंद चंद्रवंशी, अजित विश्वकर्मा, मनीष कुमार, रामसहाय तुरी, सुलेखा देवी, जीवलाल यादव, संजय यादव, किशोरी यादव, वीरेंद्र सिन्हा, कृष्णा तुरी, जैकी यादव, शंभु पासवान, मारिया गोरैती, अशोक यादव, सुजीत राम आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महेश दास ने किया.
कई कार्यक्रम आयोजित:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है