21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई स्थानों पर मना राजद का 29वां स्थापना दिवस

झुमरी तिलैया के विशुनपुर आश्रम रोड स्थित राजद के प्रधान कार्यालय में पार्टी का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया.

कोडरमा. झुमरी तिलैया के विशुनपुर आश्रम रोड स्थित राजद के प्रधान कार्यालय में पार्टी का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया. नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने झंडा फहराकर व केक काट सभी लोग शुभकामनाएं दी. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने की, संचालन अब्दुल वाहिद ने किया. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का गठन गरीबों, शोषितों की आवाज को बुलंद करने के लिए हुआ था. लालू प्रसाद यादव ने अंतिम व्यक्ति को अन्याय के खिलाफ खड़े होने की ताकत दी. वक्ताओं ने कहा कि देश में अब सत्ता का चरित्र और चेहरा बदल गया है. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अकलियतों की एकता को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. बाबा साहब के संविधान को बदल आरएसएस की विचारों को थोपा जा रहा है. स्थापना दिवस पर नेताओं-कार्यकर्ताओं ने संविधान-लोकतंत्र और इंसानियत को बचाने का संकल्प लिया. मौके पर टुकलाल यादव, शंकर दयाल यादव, सुभाष मोदी, सुरेश तुरी, कुलदीप यादव, विजय यादव, रामाकांत कुमार, आनंद चंद्रवंशी, अजित विश्वकर्मा, मनीष कुमार, रामसहाय तुरी, सुलेखा देवी, जीवलाल यादव, संजय यादव, किशोरी यादव, वीरेंद्र सिन्हा, कृष्णा तुरी, जैकी यादव, शंभु पासवान, मारिया गोरैती, अशोक यादव, सुजीत राम आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महेश दास ने किया.

कई कार्यक्रम आयोजित:

राजद के 29 वें स्थापना दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सभी प्रखंडों व नगर निकाय क्षेत्र में पार्टी का झंडा फहराया गया. डोमचांच के कर्पूरी ठाकुर चौक के समीप नगर पंचायत और प्रखंड राजद ने संयुक्त रूप से स्थापना दिवस मनाया. लोकाई मैदान में नगर पंचायत कोडरमा और प्रखंड कमेटी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किये. मरकच्चो स्टेडियम में राजद कार्यकर्ताओं ने केक काटे. प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास ने झंडोतोलन किया. सतगावां के बासोडीह में पार्टी का झंडा फहराने के बाद लड्डू बांटे गये. यनगर और चंदवारा में भीम यादव और राजेंद्र यादव के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ कमाल उद्दीन, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष मो मुबारक नगर पंचायत, डोमचांच अध्यक्ष संतोष कुमार चंद्रवंशी, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, सतगावां प्रखण्ड अध्यक्ष अमर कुमार, मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, जयनगर प्रखण्ड अध्यक्ष भीम यादव, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel