कोडरमा. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा भवन में समारोह आयोजित कर सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार ने की, संचालन सचिव प्रवीण मोदी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला गवर्नर रोटेरियन बिंदु सिंह पटना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संगीता शर्मा उपस्थित थीं. अध्यक्ष अमित कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि पूर्व के सभी रोटरी अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल में सेवा क्षेत्र में बहुत काम किया है. इस सत्र में सभी पूर्व अध्यक्ष को सम्मानित करके आत्म संतुष्टि का अनुभव हो रहा है. मुख्य अतिथि पीडिजी बिंदु सिंह ने रोटरी के सेवा कार्यों की प्रशंसा की. जोन 08 की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष अमित कुमार ने वर्तमान सत्र में ऐतिहासिक और यादगार काम किया है. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन, राजेंद्र मोदी, जयकुमार गंगवाल, कैलाश चौधरी, संगीता शर्मा, अजय अग्रवाल, रामरतन महर्षि, जेपी नारायण, रितु सेठ, सुनीता पांडेय, विकास सेठ को सम्मानित किये गये. वहीं समाजसेवा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने के लिए अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, प्रदीप हिसारिया, राजू शर्मा को सम्मान दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने किया. मौके पर मीडिया प्रभारी नवीन जैन सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है