22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोटरी क्लब ने महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के किया कार्य: डीसी

रोटरी क्लब, कोडरमा की ओर से झंडा चौक पर रोटरी व्हील चक्र का अनावरण उपायुक्त ऋतुराज ने फीता काटकर किया.

झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब, कोडरमा की ओर से झंडा चौक पर रोटरी व्हील चक्र का अनावरण उपायुक्त ऋतुराज ने फीता काटकर किया. क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार ने उपायुक्त को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान डीसी ने पांच जरूरतमंद महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया. पीआर के डायरेक्टर नवीन जैन ने नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष अमित कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कहा कि मेरे अध्यक्ष सत्र 24-25 का प्रारंभ ब्लड डोनेशन और अंत गरीब महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण के साथ हुआ. महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए रोटरी क्लब सिलाई, मेहंदी, कंप्यूटर आदि का कोर्स कराती है. उपायुक्त ने कहा कि रोटरी जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है. जिले में पर्यावरण की रक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, मतदान आदि कार्यों में रोटरी क्लब समय-समय पर सहयोग रहता है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष अमित कुमार एवं असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा के नेतृत्व में इस वर्ष निरंतर कार्य हुआ है. उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी. असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने प्रतीक चिह्न उपायुक्त को भेंट किया. कहा कि रोटरी कोडरमा जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा समर्पित है. सभी सदस्य प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य को आगे बढ़ायेंगे. कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन, जयकुमार गंगवाल, कैलाश चौधरी ने भी संबोधित किया. मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि इस सत्र में रोटरी के पब्लिक इमेज को बढ़ाने के लिए तीसरी व्हील को झंडा चौक पर स्थापित किया गया है. मौके पर कोषाध्यक्ष नवीन आर्य, सुरेश सेठी, कमल सेठी, सुशील छाबड़ा, सुभाष मोदी, आरती आर्य, सिमरनजीत सिंह, मोहक सुल्तानिया, आशीष खेतान, संदीप सिन्हा, रोटरी क्लब डोमचांच क्लब के अध्यक्ष रविकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, विवेक कुमार बख्शी आदि मौजूद थे. संचालन सचिव प्रवीण मोदी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel