जयनगर. प्रखंड अंतर्गत पंचायत कटिया परसाबाद माहुरी टोला देवी मंडा प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवाजी प्रभात शाखा की ओर से गुरु दक्षिणा कार्यक्रम मनाया गया. मनोज राणा सह विभाग कार्यवाह ने विस्तृत रूप में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संघ लोगों को जोड़ना सिखाता है. बड़ों का आधार सत्कार की जानकारी देता है. संघ का मतलब ही एकजुटता होता है. उन्होंने कहा कि भगवा ध्वज ही हिंदुओं की पहचान है. मौके पर मनोज राणा, मुकेश राणा, सुनील गोप, जिप सदस्य केदारनाथ यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, बिंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, सांसद प्रतिनिधि किशुन यादव, बिरसा उच्च विद्यालय निदेशक रामनारायण यादव, शिक्षक आशीष राम, महेंद्र राम सेठ, बजरंगी भदानी, रितेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है