खेलो झारखंड के तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 9कोडपी5 हॉकी खेलती बालिकाएं. 9कोडपी6 मौके पर उपस्थित लोग. प्रतिनिधि मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में खेलो झारखंड के तहत पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय द्वारा विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के वृन्दाहा हॉउस, पेट्रो हॉउस, सकरी हॉउस व बराकर हॉउस की टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल मैच में सकरी हॉउस की टीम ने बराकर हॉउस को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा कर जीत हासिल की. वहीं हॉकी में सकरी हॉउस की टीम बराकर हाउस की टीम पर 1- 0 की जीत हासिल की. तथा अंडर 14 के सौ मीटर की दौड़ में काजल कुमारी ने प्रथम तथा लक्ष्मी कुमारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया. अंडर 17 के सौ मीटर दौड़ में पूनम कुमारी प्रथम तथा सोनाली कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अंडर 19 के सौ मीटर दौड़ में अंशु कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया. अंडर 17 के दो सौ मीटर दौड़ में सुगंती कुमारी ने प्रथम तथा अंडर 19 के दो सौ मीटर की दौड़ में पूनम कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया. गोला फेंक में अनु कुमारी प्रथम, ममता कुमारी द्वितीय तथा मालती कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. भाला फेंक में दीपिका कुमारी प्रथम, ममता कुमारी ने द्वितीय तथा सोहानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका खेल शिक्षिका ललिता कुमारी, उपेंद्र सिंह व कृष्णा पाण्डेय ने निभायी. मौके पर वार्डेन उषा टोपनो, हुस्न आरा, शीला कुमारी, अनीता रानी, पूनम कुमारी, ममता कुमारी, चांदनी खातून, अर्जुन वर्मा, विनीता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है