24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेजे कॉलेज में संगोष्ठी सह सम्मान समारोह

संस्कृति का संरक्षण भाषा और लिपि से संभव

संस्कृति का संरक्षण भाषा और लिपि से संभव झुमरीतिलैया. जगन्नाथ जैन महाविद्यालय और नागरी लिपि परिषद झारखंड इकाई द्वारा संयुक्त रूप से संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में किया गया. संगोष्ठी का विषय राष्ट्रीय एकता और नागरी लिपि था. मुख्य वक्ता नागरी लिपि परिषद, झारखंड इकाई के प्रभारी डॉ अशोक अभिषेक ने राष्ट्रीय एकता में नागरी लिपि की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. बताया कि किस प्रकार किसी भी समाज की संस्कृति उसकी भाषा और लिपि के माध्यम से संरक्षित होती है और पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित की जाती है. डॉ अशोक ने बताया कि आज विश्व स्तर पर अनेक ऐसी भाषाएं हैं, जो विलुप्ति के कगार पर खड़ी है. यदि इन भाषाओं को संरक्षित नहीं किया गया, तो हम उस समाज की सभ्यता और संस्कृति को हमेशा के लिए खो देंगे. नागरी लिपि विभिन्न भाषाओं को एकसूत्र में जोड़ने का कार्य करती है, जिससे देश में एकता की भावना प्रबल होती है. डॉ अशोक ने प्राचार्य को महाविद्यालय की पुस्तकालय के लिए नागरी लिपि परिषद की पत्रिका नागरी संगम भेंट की. संगोष्ठी के पश्चात नागरी लिपि परिषद नयी दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शोध परक निबंध प्रतियोगिता के विजेता एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के बीएड विभाग से 21 प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. महाविद्यालय की हिंदी विभाग की तीन छात्राओं ने भी अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया इन्हें भी परिषद द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी प्रतिभा की सराहना की गयी है. मोहित कुमार को अखिल भारतीय स्तर पर छठा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में रवि कर्ण देव, गुड़िया कुमारी, मोहन टुडू, पुष्पा बुढ़, अंकुर कुमार पांडे, विकास कुमार, संदीप, रानी कुमारी, निराली, दीपिका, अंकेश, अनुपम, रंजीत कुमार, अंकित रंजन, पूजा कुमारी, संतोष कुमार, अभिषेक सिंह, विनोद हेंब्रम, सुजीत कुमार और सौरभ सुमन आदि शामिल थे. प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनकी सराहना की. प्राचार्य ने डॉ अशोक के प्रति आभार व्यक्त किया. संचालन अंकित कुमार व धन्यवाद ज्ञापन रानी कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार, अंकेश मोदी, रवि करण देव, अभिषेक कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel