सतगावां. प्रखंड के कटैया पंचायत के असनाकोनी गांव में गुरुवार की रात्रि विषाक्त रसगुल्ला व अन्य भोजन के खाने से एक ही परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांव के प्राइवेट डाक्टरों के यहां ले जाया गया. इलाज के बाद लोगों की स्थिति में सुधार है. जानकारी के अनुसार कटैया पंचायत के असनाकोनी गांव के रहनेवाले जगदीश राम व ललन राम के यहां उनके पिता का श्राद्धकर्म बुधवार की रात को था. इसमें कटैया व आसपास के करीब 200 लोगों ने भोजन किया. गुरुवार की सुबह में लोगों के घरों जाकर बचे रसगुल्ले दिये गये, जिसे खाने के बाद लोगों को उल्टी व दस्त शुरू हो गयी. कुछ लोगों ने रसगुल्ला फेंक दिया, लेकिन जिसने भी खाया उसकी तबीयत बिगड़ गयी. डॉक्टर के अनुसार मिठाई विषाक्त हो गयी थी. समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से स्थिति नियंत्रित में है. जिन लोगों की हालत बिगड़ी, उनमें आठ वर्षीय रितिक कुमार, 14 वर्षीय कृष कुमार, 12 वर्षीय निशा कुमारी, 12 वर्षीय नेहा कुमारी, आठ वर्षीय आशीष कुमार, पांच वर्षीय रिशु कुमार व 12 वर्षीय आर्यन कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है