कोडरमा. शहर के गांधी स्कूल रोड में संचालित शैमरॉक गुरुकुल का 11वां स्थापना दिवस शगुन बैंक्वेट एंड होटल में धूमधाम से मना. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या सीमा सिंह व निदेशक पल्लव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत भाषण में प्रधानाचार्या ने विद्यालय के 11 साल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला. कहा कि बच्चों के भविष्य व अच्छी पढ़ाई के लिए इस वर्ष स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गयी है. निदेशक पल्लव कुमार ने कहा कि शिक्षिकाओं के सहयोग से विद्यालय निरंतर प्रगति की राह पर है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. बच्चों ने शिव तांडव, योगा, गणेश वंदना, भांगड़ा, सालसा, वेलकम डांस, फैंसी ड्रेस जैसी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में अलग-अलग श्रेणी में बच्चों को ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया. मंच संचालन एकता सिंह और अंजली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली कुमारी, पल्लवी कुमारी, अंशिका होरा, स्वीटी कुमारी, कविता कुमारी, रेणु कुमारी, निक्की सिंह, सान्या कुमारी, निधि कुमारी और डेंजरस डांस अकादमी की टीम का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है