कोडरमा. इटावा जिला के दादरपुर में कथावाचकों के साथ को अपमानित करने, ओड़िशा में गो तस्करी के शक में दलित के साथ बर्बरता एवं बिहार में महिला नेत्री सारिका पासवान पर अश्लील टिप्पणी के खिलाफ सामाजिक न्याय मंच के बैनरतले कला मंदिर से झंडा चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. वहीं मनु स्मृति दहन किया गया. झंडा चौक पर सभा में वक्ताओं ने पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की निंदा की. कहा कि कथावाचकों के साथ जाति पूछकर बर्बरता की गयी. यह कृत्य भारत के संविधान में प्रदत्त व्यक्ति की गरिमा, प्रतिष्ठा सुरक्षित रखने जैसे मौलिक अधिकारों के खिलाफ है. वहीं ओड़िशा में दलित व्यक्ति के साथ गो तस्करी के शक में घुटनों के बल पर चलवाना एवं बिहार में महिला नेत्री सारिका पासवान पर अश्लील टिप्पणी जैसी घटना पर कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हिन्दू राष्ट्र के नाम पर संविधान की जगह मनु स्मृति लागू करने की साजिश हो रही है. बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में बनी भारतीय संविधान को बदलने की साजिश बर्दाश्त नहीं करेंगे. अध्यक्षता श्यामदेव यादव ने की. कार्यक्रम को महेंद्र यादव, प्रकाश रजक, संजय पासवान, असीम सरकार, सईद नसीम, नारायण वर्णवाल, विजय पासवान, अर्जुन यादव, प्रकाश आंबेडकर, उदय द्विवेदी, दामोदर यादव, कन्हाई यादव, प्रेम प्रकाश, रमेश प्रजापति, राजकुमार पासवान, राजकुमार यादव, एम चंद्रा, वीरेंद्र यादव, शंकर वर्णवाल, दिनेश रविदास, राजेंद्र यादव, विकास कुमार ने संबोधित किया. प्रतिवाद मार्च में विभिन्न राजनीतिक दलों, प्रगतिशील, सामाजिक व दलित संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है