कोडरमा बाजार. वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने और अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग एवं बीमा जैसी सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से वित्तीय समावेशन अभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान झुमरी, जरगा एवं कोलगरमा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. नेतृत्व अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) विमलकांत झा ने किया. शिविर में बीओआइ झुमरीतिलैया शाखा की ओर से झुमरी पंचायत में, एसबीआइ झूमरीतिलैया शाखा की ओर से जरगा पंचायत में तथा एसबीआइ कोडरमा शाखा की ओर से कोलगरमा पंचायत में किया गया. शिविर में प्रधानमंत्री जन धन खाता का उदघाटन, निष्क्रिय जन धन खातों को पुनः सक्रिय करने के लिए केवाइसी जमा कराने, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के अंतर्गत नामांकन, लंबे समय से बंद खातों की जानकारी व समाधान करने की बात कही गयी. कार्यक्रम की शुरुआत तीनों पंचायतों में संबंधित पंचायत मुखियाओं द्वारा की गई. जरगा पंचायत की मुखिया रंजू देवी ने कहा कि बैंक द्वारा घर-घर पहुंचकर खाता खोलने की सुविधा से ग्रामीणों को बड़ी सहूलियत मिली है. झुमरी पंचायत के मुखिया श्री श्यामसुंदर दास ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अभियान का लाभ उठायें और अपना खाता अवश्य खुलवायें. मौके पर एलडीएम विमल कांत झा ने विस्तार से जानकारी दी. वित्तीय साक्षरता विभाग के अधिकारी अवनींद्र कुमार सिंह ने भी लोगों को वित्तीय जागरूकता से होने वाले फायदों के बारे में बताया. मौके पर विपिन रविदास, अभिनव सिंह, राहुल दास, मुकेश कुमार, शशिकांत प्रसाद, रोहित प्रसाद, पंकज राणा, संतोष सिंह, एसबीआई झुमरी तिलैया के मुख्य शाखा प्रबंधक हरे राम कुमार, सुबोध कुमार, विकास सिंह, राहुल देव, सतीश प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है