विद्युत विभाग के झुमरीतिलैया कार्यालय में हर सप्ताह सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को लगेगा कैंप ———————- प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए झुमरीतिलैया स्थित विद्युत कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह तीन दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को नियमित रूप से तब तक आयोजित किया जायेगा, जब तक सभी प्राप्त आवेदनों का निबटारा नहीं हो जाता. सोमवार को इसकी शुरुआत हुई. कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने बताया कि इस विशेष शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा चार कर्मचारियों की विशेष रूप से तैनाती की गयी है, जो शिविर में उपस्थित रहकर आवेदन स्वीकार करेंगे और मौके पर ही जांच व समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से जुड़ी लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए 24 जुलाई को परसाबाद में विशेष कैंप लगाया जायेगा. इस कैंप में केवल स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों का निबटारा किया जायेगा. प्रखंड वार शिविर को लेकर तिथि निर्धारित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कोडरमा द्वारा जारी सूचना के अनुसार नए विद्युत संबंध, मीटर लगवाने, विद्युत विच्छेदन, बिल सुधार व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु प्रखंडवार भी शिविर लगाए जा रहे हैं. इसके तहत 22 जुलाई को विद्युत शक्ति उपकेंद्र डोमचांच, 23 जुलाई को विद्युत शक्ति उपकेंद्र चंदवारा, 24 जुलाई को विद्युत शक्ति उपकेंद्र डंडाडीह जयनगर, 25 जुलाई को विद्युत शक्ति उपकेंद्र मरकच्चो, 26 जुलाई को विद्युत शक्ति उपकेंद्र सतगावां व 28 जुलाई को पंचायत भवन पुतो कोडरमा में दोहपर 12 से शाम 4 बजे तक शिविर लगेगा. विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि नए कनेक्शन, मीटर संबंधी कार्य, बिल सुधार, विद्युत आपूर्ति में रुकावट जैसी किसी भी समस्या के समाधान हेतु निर्धारित तिथि व स्थान पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है