डोमचांच. रमेश प्रसाद यादव स्नातक महाविद्यालय डोमचांच के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार मेहता के निर्देश पर विद्यार्थियों ने भूगोल विभाग के व्याख्याता उदयानंद कौशिक के मार्गदर्शन में महेशपुर मंधौती महुआ ग्राम में भूमि उपयोग सर्वेक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की. स्थानीय जनप्रतिनिधि पुष्पा देवी ने इस महत्वपूर्ण सर्वेक्षण में काफी सहयोग किया. मौके पर अंग्रेजी विभाग के व्याख्याता सौरव कुमार, रौशन कुमार के अलावे विद्यार्थियों में नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, रूपम कुमारी, नेहा कुमारी, राखी कुमारी, राहुल कुमार, साहिल कुमार सिंह, चंदन कुमार रजक, सनी मिस्त्री, सचिन राम, पवन कुमार रजक, अविनाश कुमार दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है