झुमरीतिलैया. रोटरी बाल विद्यालय में समर कैंप शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन रोटरी क्लब के पदाधिकारी व प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया. डायरेक्टर महेश दारुका ने समर कैंप के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बच्चों में मौज-मस्ती के साथ-साथ उनका मानसिक और बौद्धिक विकास का होना भी जरूरी है. असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने बच्चों को समर कैंप में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. कोषाध्यक्ष सुरेश सेठी, पूर्व अध्यक्ष जयकुमार गंगवाल, गोपाल सर्राफ ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया. समर कैंप के प्रथम दिन आज बच्चों के बीच आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न कलाकृतियां के विषय में जानकारी दी गयी. नवीन जैन ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से रोटरी बाल विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया. एक सप्ताह तक चलने वाले इस समर कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट, पौधरोपण, योग एवं प्राणायाम, फायरलैस कुकिंग, म्यूजिक डांस एंड जुंबा गौशाला शैक्षणिक भ्रमण एवं बच्चों के अनुकूल विभिन्न तरह के गेम्स आयोजित किये जायेंगे. चेयरमैन रितु सेठ द्वारा सभी का स्वागत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रिंसिपल रीना कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है