27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लड़के की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जयनगर के परसाबाद कटिया का रहने वाला था राहुल

जयनगर. थाना क्षेत्र के परसाबाद कटिया निवासी 17 वर्षीय राहुल कुमार पिता दिलीप यादव गुरुवार संध्या लगभग 6.30 बजे संदेहस्पद स्थिति में परसाबाद रेलवे फाटक के पास पाया गया़ परिजन उसे घायल अवस्था में पहले एक स्थानीय निजी क्लिनिक में ले गये, जहां चिकित्सकों ने इलाज करने से इंकार करते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया़ इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी़ शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को साैप दिया गया़ इधर, मृतक की मां सकुंती देवी ने परसाबाद पिकेट प्रभारी को एक आवेदन देकर अपने पुत्र को उसके दोस्तों द्वारा घर से बुलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है़ दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उसके पुत्र राहुल के मोबाइल पर किसी अन्य मोबाइल से फोन से बार बार फोन किया जा रहा था़ और कहा जा रहा था कि राहुल जल्दी आअो. राहुल को लगभग छस बजे मेरे घर के नीचे ब्लू काला स्पलेंडर से रिशु कुमार पिता अभय सेठ साथ लेकर जाने लगे़ मैंने पूछा कहां लेकर जा रहे हो उसने कहा कि 20 मिनट में फाटक पास से आ रहा हूं इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि राहुल का एक्सीडेंट हो गया है और वह एडमिट है़ वहां पहुंचे तो देखा की मेरा बेटा खून से लथपथ पड़ा है़ उसे पूछा किसने मारा है, तो घायल अवस्था में बताया कि रिशु ने मारा है़ घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी़ इस संंबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ जांच का विषय है हम लोग पोस्टमार्टम् रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. इस मामले से जीआरपी को भी अवगत करा दिया गया है़ संदेह के आधार पर राहुल की दोस्तों से पूछताछ की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel