समर कैंप में बच्चों ने दिखायी रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा
कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल सतपुलिया गुमो में 13 से 15 मई के बीच त्रिदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सह विद्यार्थी समर कैंप का आयोजन किया गया. समर कैंप का नेतृत्व प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने किया. इसमें बच्चों के समर कैंप के साथ-साथ डीएवी इंस्टीट्यूशन झारखंड प्रक्षेत्र एफके आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों का प्रशिक्षण भी हुआ. यह प्रशिक्षण डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर, रामगढ़ के प्राचार्य ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर कम क्लस्टर हेड निशिकांत कर के मार्गदर्शन में हुआ. शिक्षण एवं प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों ने बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट के गुर सिखाये. बच्चों ने चित्रकारी, पेंटिंग, खेलकूद, नृत्य, संगीत आदि द्वारा समर कैंप में अपनी रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा को विकसित किया. समर कैंप में बच्चों में आदित्या कुमार, आरव राज, आर्यन कुमार, अनमोल, अनुप्रिया, आदर्श कश्यप, परी कुमारी, दीपांशु कुमार, अर्श सिंह, सृष्टि कुमारी, श्रेया सुमन, श्रेया शेखर, आरुष कश्यप, रिया सिंह, आराध्या मिश्रा, आराधना भारती ने अपनी रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा दिखायी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएवी इंस्टीट्यूशन झारखंड प्रक्षेत्र एफ के विभिन्न विद्यालयों डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर रामगढ़, डीएवी पब्लिक स्कूल कैनरी हिल हजारीबाग, डीएवी जूनियर विंग हजारीबाग, डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ए, डीएवी पब्लिक स्कूल बरही के आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों ने भाग लिया. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि त्रिदिवसीय समर कैंप सह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों ने बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी