कोडरमा-झुमरीतिलैया. आगामी चार अगस्त को निकलनेवाली कांवर पदयात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसे लेकर रविवार को झरनाकुंड धाम में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में पुलिस प्रशासन समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह कर रहे थे. अभियान का उद्देश्य कांवर यात्रा मार्ग को साफ-सुथरा, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए अनुकूल बनाना था. अभियान के तहत झाड़ियों की कटाई, कचरे का निस्तारण, जल निकासी की व्यवस्था समेत कई साफ-सफाई के कार्य किये गये. मौके पर उपस्थित एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि साफ-सफाई सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संकल्प है. कांवर यात्रा जैसे आयोजनों में श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देना हमारी प्राथमिकता है. प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है. आमजनों से सहयोग की अपेक्षा भी है. अभियान में श्री राम संकीर्तन मंडल की भूमिका भी सराहनीय रही. मंडल के अध्यक्ष बसंत गुप्ता और सचिव बबलू सिंह ने कहा कि हम श्रद्धालुओं की सेवा को अपना कर्तव्य मानते हैं. पदयात्रा के दिन जल वितरण, प्राथमिक चिकित्सा एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था उनकी ओर से की जायेगी. सफाई अभियान में श्री राम संकीर्तन मंडल, झरनाकुंड विकास सेवा समिति, मोदी अहिवरण समाज, स्थानीय समाजसेवी एवं पुलिस प्रशासन के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. अभियान में मंडल संरक्षक मुन्ना भदानी, मनोज साव, कोषाध्यक्ष लखन सिंह, नवीन सिन्हा, अमित सुरेलिया, अनिल सिंह, बंटी शाहबादी, सुजय सिंह, रोहित यादव, अतुल सिंह, मनोज सहाय ””पिंकू””, सुरेश केशरी, सीताराम केशरी, भोला राम, प्रवीण यादव, महेश यादव, गौतम पांडेय आदि लगे हैं. वहीं मोदी अहिवरन समाज से अध्यक्ष प्रवीण मोदी, सूर्यदेव मोदी, विजय वर्णवाल, अजय मोदी समेत कई श्रद्धालु और कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है