कोडरमा बाजार. प्रखंड मुख्यालय सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गुलाम हैदर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम), सीओ हलधर कुमार सेठी थे. संचालन पीएलवी सुभाष मिस्त्री ने किया. इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है कानूनी सहायता अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल-विवाह, लोक अदालत आदि की जानकारी दी. मौके पर अर्चना ज्वाला, मीरा कुमारी, मोनिका कुमारी, अनिता कुमारी, कंचन कपूर, जेएसएलपीएस के महिला समूह प्रखंड के कर्मी, लाभुक व भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है