24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास नहीं बनानेवालों से सूद समेत राशि की होगी वसूली

प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत के काठियार व नावाडीह पंचायत में लोग आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं कर रहे हैं.

सतगावां. अबुआ आवास के लाभुकों के खाते में सरकार की ओर से राशि भेजी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत के काठियार व नावाडीह पंचायत में लोग आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं कर रहे हैं. राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण पूरा नहीं करनेवाले लाभुकों को मंगलवार को पंचायत सचिव श्रवण कुमार ने तीसरा नोटिस थमाया है. वैसे लाभुक जो राशि प्राप्ति के 60 दिन से ऊपर होने पर भी आवास नहीं बनवाया है, उन सभी के खातों को फ्रिज कर दिया गया है. लाभुकों को श्रवण कुमार ने कहा कि जल्द आवास कार्य पूर्ण नहीं किया, तो सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा. सूद सहित राशि की वसूली होगी. पंचायत सचिव ने बताया कि रीना देवी (पति-अशोक राय), लक्ष्मी देवो (पति-रतन राय), चंदेश्वरी देवी (पति मनोज राय), रीना देवी (पति-बच्चन तुरी), भौकाली देवी (पति-दुर्गा राय), सोनिया देवी (पति-कुलदीप तुरी), मुनिया देवी (पति-संतोष कुमार तुरी), सीता देवी (पति-दीपक तुरी), मूर्ति देवी (पति-सुकर भुल्ला) ने तृतीय किस्त लेने के बाद भी घर की ढलाई नहीं की. वहीं रीता देवी, जासो देवी, ननकू कुमार, ललिता देवी, चंचला देवी, गुलाबी देवी ने राशि प्राप्त करने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया है. सभी लोगों नोटिस देकर कार्य पूर्ण करने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel