जयनगर. भारी बारिश से करियावां में अभय सिंह का मकान गिरने से संबंधित खबर प्रभात खबर के 17 जुलाई के अंक में प्रकाशित होने के बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया. बीडीओ गौतम कुमार के निर्देश पर प्रखंड कर्मियों की टीम ने करियावां पहुंची और मामले की जांच की. जांच में यह बात सामने आयी कि लाभुक प्रीति देवी (पति-अभय कुमार सिंह) का नाम पीएम आवास ग्रामीण की सर्वे सूची में जुड़ी है. बीडीओ ने बताया कि नियमानुसार सत्यापन व ग्रामसभा की प्रक्रिया के बाद ही पात्रता की पुष्टि की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि आवास योजना का लाभ उन्हीं लाभुकों को दिया जाता है, जो पूर्णत: पात्र पाये जाते है. इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है