सतगावां. थाना क्षेत्र के टेहरो पंचायत के कलीडीह हलकुशा में गुरुवार की रात करीब नौ बजे मां जानकी नामक यात्री बस (बीआर-27पी-2317) बेकाबू होकर मसूदन महतो और उमेश पासवान के घर की चहारदीवारी तोड़ अंदर घुस गयी. इस हादसे में मसूदन महतो की बहू पूनम देवी (25) गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं उनकी पत्नी, पोती व परिजन बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों के अनुसार बस बासोडीह की ओर से आ रही थी. इसी दौरान ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और यह हादसा हुआ. ग्रामीणों के अनुसार घटना के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. बस को शुक्रवार को दिन के 11 बजे गोविंदपुर की ओर ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है