23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतगावां में सड़क की स्थिति जर्जर, देखनेवाला कोई नहीं

प्रखंड के ग्रामीण सड़कों के साथ ही मुख्यालय की सड़क की स्थिति जर्जर है.

सतगावां. प्रखंड के ग्रामीण सड़कों के साथ ही मुख्यालय की सड़क की स्थिति जर्जर है. लगातार हो रही बारिश से सड़क पर जल-जमाव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. यही हाल बासोडीह से राजाबर जानेवाली सड़क की है. यह सड़क कटहरा, मरचोई, गोनरडीह, योगिडीह, महनपुर, डेबोडीह, ठेसवा राजाबर तक जाती है. बताया जाता है नल जल योजना के लिए पीएचइडी की ओर से सड़क को जेसीबी से जगह-जगह काटा गया था. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. इस वजह से स्थिति और खराब हो गयी है. सड़क लगभग 12 किमी है. लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. वहीं बासोडीह के हॉट जानेवाली सड़क व प्रखंड के बासोडीह राज्य संपोषित पल्स टू उच्च विद्यालय जानेवाली सड़क की स्थिति भी दयनीय है. यहां प्रखंड के हजारों बच्चे रोज पढ़ने जाते हैं. वहीं सोमवार को हाट लगता है. इसके बावजूद सड़क की स्थिति में सुधार के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोग विधायक व सांसद के प्रति सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel