जयनगर. चरकी पहरी के विस्थापित युवा सुभाष यादव को न्यायालय ने जमानत दे दी है. जमानत मिलने पर केटीपीएस के विस्थापित प्रभावित परिवारों ने हर्ष जताया है. उनके पिता बाबूलाल यादव ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था. सुभाष ने कोई अपराध नहीं किया था, बल्कि विस्थापितों के हक में आवाज उठायी थी. कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने साजिश के तहत उसे झूठे मुकदमा में फंसा कर जेल भेज दिया था. सुभाष ने कहा कि स्थानीय लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. विस्थापितों को उनका हक अधिकार मिलना चाहिये. जमीन हमने दी है, तो अधिकार भी मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है