मरकच्चो. प्रखंड के कुशाहना, दशारोखुर्द में सात लाख की लागत से लगे पांच एचपी सोलर आधारित सिंचाई सिस्टम का उदघाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम से किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी और किसान उन्नत खेती कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. किसानों को आत्मनिर्भर और खेत को हरा भरा बनाने के लिए सोलर सिस्टम से सिंचाई सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद विभिन्न माध्यमों से राजस्व संग्रह कर किसानों के हित में स्व आय मद से पांच एचपी सोलर सिस्टम सेट लगवा रही है. मौके पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव, जिप प्रतिनिधि रविशंकर कुमार उर्फ मंटू तिवारी, पंचायत सचिव मनोहर प्रसाद, सुरेंद्र यादव, महादेव यादव, चंद्रदेव यादव, सुखदेव यादव समेत स्थानीय ग्रामीण व किसान मौजूद थे.
प्रथम चरण में होने वाले पौधरोपण को लेकर स्थल भ्रमण
कोडरमा बाजार . अमृत मिशन टू योजना के प्रथम चरण के वूमेन फॉर ट्री कैंपेन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत कोडरमा में होने वाले पौधरोपण को लेकर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बुधवार को स्थल भ्रमण किया. नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के प्रथम चरण में होने वाले पौधरोपण को लेकर टीम बनायी गयी है. टीम के सभी सदस्य समन्वय बना कर 21 से 23 मई तक विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर पौधरोपण स्थल का जायजा लेंगे, ताकि अभियान के द्वितीय चरण पांच से 31 अगस्त तक सभी चयनित स्थलों में पौधरोपण किया जा सके. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के 12 स्थलों का चयन किया गया है. अभियान में नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहू, जेई विशाल कुमार साव, दिग्विजय कुमार, बसंत कुमार, निरंजन कुमार, रश्मि सिन्हा, रेणु देवी ,विशाल कुमार, शिवम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है