झुमरीतिलैया. कोडरमा-गया रेलखंड पर शनिवार को गझंडी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी में अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि ट्रैकमैन गिरजेश कुमार और अजीत कुमार की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया. हादसा होने पर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग प्रभावित हो सकता था. मालगाड़ी बाढ़ (पटना) एनटीपीसी साइडिंग की ओर जा रही थी, जो गझंडी स्टेशन पर लूप लाइन में खड़ी थी. उसी समय ट्रैकमैन की नजर इंजन के 20वीं बोगी से उठते धुएं पर पड़ी. उन्होंने बिना देर किये सूचना धनबाद नियंत्रण कक्ष और गझंडी स्टेशन प्रबंधक विकास कुमार यादव को दी. सूचना मिलते ही कोडरमा दमकल विभाग अलर्ट हुआ. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बाद में मालगाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है