कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया में डीएवी इंस्टीट्यूसंस झारखंड जोन एच के क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ प्रबीर हाजरा ने विद्यालय की गतिविधियों का जायजा लिया. उनके साथ डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह के प्राचार्य ओपी गोयल मौजूद थे. विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि डॉ प्रबीर हाजरा के मार्गदर्शन से सकारात्मक ऊर्जा मिलेगा. प्राचार्य ने बताया कि कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में विद्यालय के बच्चों ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कोडरमा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है