सतगावां. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पंचायत समिति की ओर से माधोपुर पंचायत के सेलारी गांव में 15वें वित्त के तहत लगभग ढाई लाख की सोलर एनर्जी से संचालित पानी टंकी के स्टार्टर की चोरी हो गयी. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीण गुरुवार सुबह पानी टंकी के पास स्नान करने व कपडे धोने पहुंचे तो, उन्होंने स्टार्टर गायब पाये. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह व पंचायत समिति सदस्य सुभाष कुमार राणा को दी. पंसस सुभाष कुमार राणा ने घटना की जानकारी ली. मौके पर निखत परवीन, आयशा खातून, फिरोजा खातून, आजमीन खातून, विमला देवी, सोनी देवी, कविता देवी, असमीना खातून, मंजरी खातून, कंचन कुमारी, मीरा देवी, मंजू देवी, कालेश्वर राजवंशी, चंद्रिका राम, बालेश्वर राम, ब्रह्मदेव राम, रामवृक्ष राम, संजय राम, वकील अहमद, मंजूर मियां, शमसुल मियां, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद अजीम, मंजूर आलम आदि ने प्रखंड प्रशासन से सोलर जलमीनार में स्टार्टर उपलब्ध करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है