झुमरीतिलैया. चंदवारा प्रखंड के डोइयाडीह पावर हाउस से जुड़े उपभोक्ताओं को बुधवार को दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. यह जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने दी. बताया गया है कि डोइयाडीह पावर हाउस से निकलनेवाले 11 हजार वोल्ट के दो फीडर (औद्योगिक और सामान्य) को बंद रखा जायेगा. इस कारण डोइयाडीह पावर हाउस से जुड़े सभी गांव, मुहल्लों, कारखाने, कार्यालय और घरेलू उपभोक्ता इस दौरान प्रभावित रहेंगे. रंधीर कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य दिन के 11 बजे से पहले निपटा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है