झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा व धनबाद ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को 12323 बाड़मेर एक्सप्रेस से 17.490 किलो गांजा बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में बैजू कुमार उर्फ देवराज (28) पिता-स्व राजेंद्र चौधरी निवासी नासरीगंज गुड्स समीप दुर्गा मंदिर रोहतास (बिहार) के रूप में हुई है. इसके पास 5.490 किलो गांजा बरामद हुआ. वहीं धनबाद में पकड़े गये आरोपियों में मंटू कुमार (23) पिता- रामाशंकर चौहान निवासी जगतपुर थाना करहगर, टुनटुन कुमार (22) पिता-रोहित चौहान निवासी सिरिसीयां थाना करहगर जिला रोहतास (बिहार) के पास करीब 12 किलो गांजा बरामद हुआ. एक फरार आरोपी की पहचान संजीत कुमार (25) पिता रामाशंकर चौहान के रूप में हुई है. आरपीएफ कोडरमा के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि अपराध आसूचना शाखा, धनबाद के उप-निरीक्षक सुशील कुमार, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार व आरपीएफ कोडरमा के सुनील कुमार पासवान व विकास पंडित शनिवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म चार पर दोपहर में आयी गाड़ी संख्या-12323 बाड़मेर एक्सप्रेस के इंजन से सटे जनरल कोच नंबर इआर-255486 में जांच कर रहे थे. इस दौरान बैजू कुमार उर्फ देवराज को गांजा के तीन पैकेट के साथ पकड़ा गया. उसने पूछताछ में बताया कि उसके साथ मंटू कुमार, टुनटुन कुमार व संजीत कुमार भी थे. चारों ने गांजा ओड़िशा से खरीदा और वहां से धनबाद आये. यहां से सासाराम तक जाने के लिए बाड़मेर एक्सप्रेस में अलग-अलग बोगी में सवार हुए. बरामद गांजा व गिरफ्तार आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी कोडरमा को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है