27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर-हाइवा में टक्कर, एक की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवां माइल घाटी में बुधवार सुबह हाइवा और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गया. हादसे में हाइवा के खलासी दिबौर निवासी 30 वर्षीय बबलू शर्मा (पिता रामचंद्र शर्मा) की मौत हो गयी.

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवां माइल घाटी में बुधवार सुबह हाइवा और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गया. हादसे में हाइवा के खलासी दिबौर निवासी 30 वर्षीय बबलू शर्मा (पिता रामचंद्र शर्मा) की मौत हो गयी. वहीं दिबौर निवासी चालक 38 वर्षीय रामस्वरूप यादव (पिता सरयू यादव) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर कोडरमा होते हुए बिहार जा रहा था. वहीं हाइवा बिहार की ओर से वापस लौट रहा था. घटनास्थल पहुंचते ही दोनों के बीच टक्कर हो गयी. कोडरमा पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल भेजा. वहां उसका इलाज चल रहा है.

डोमचांच में युवक से 40 हजार की लूट

डोमचांच. बैंक में पैसा जमा करने आये एक निजी मोबाइल कंपनी के कर्मी बिहारशरीफ निवासी अंकित कुमार (पिता भोला प्रसाद) से अपराधियों ने बुधवार को 40 हजार रुपये लूट लिये. डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गये हैं जानकारी के अनुसार अपराधी उक्त युवक को हथियार के बल पर बैंक के नीचे ले गये और कुछ दूर पर खड़ी बोलेरो में ले जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, थाना प्रभारी ओमप्रकाश की मानें तो सीसीटीवी में कहीं भी हथियार होने की बात सामने नहीं आयी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel