22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची-पटना फोरलेन पर सुरक्षित नहीं है सफर

बरही-कोडरमा फोरलेन बनने के बाद भी राहगीरों के मन में सुरक्षित यात्रा को लेकर भय बना रहता है.

कोडरमा. बरही-कोडरमा फोरलेन बनने के बाद भी राहगीरों के मन में सुरक्षित यात्रा को लेकर भय बना रहता है. इस मार्ग पर जहां-तहां कट होने से जहां वाहन चालकों को परेशानी होती है, वहीं सड़क पर लावारिस पशुओं के विचरण के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ऐसे में कई बार लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं. कभी सड़क के बीच में पशुओं के बैठे होने से, तो कभी डिवाइडर से नीचे उनके उतरने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. पिछले 24 घंटे में लावारिस पशु के सड़क पर आ जाने से दो स्थानों पर दुर्घटनों हुईं, जिसमें एक गो वंशीय की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. क्षेत्र के लोगों के अनुसार सड़क पर पशुओं को आने से रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. सतपुलिया गुमो के पास बड़ी संख्या में लावारिस पशु बीच सड़क पर बैठे या विचरण करते रहते हैं. ऐसे में वाहन चालक उन्हें देख नहीं पाते हैं और हादसे के शिकार हो जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार मवेशी के मालिक सड़क पर ही पशुओं को छोड़ देते हैं. गत दिनों शहरी क्षेत्र में वाहन के धक्के से एक मवेशी की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क तक कर दी थी. इस बार दो अलग-अलग जगहों पर तीन मवेशियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने प्रशासन से लावारिस पशुओं को गोशाला में छोड़ने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके. मवेशियों से टकराने के बाद पलटी कार, दो पशुओं की मौत बुधवार की देर रात करीब आठ बजे रांची-पटना रोड स्थित बाईपास पर गोप लाइन होटल के पास मवेशियों से टकराने के बाद एक कार पलट गयी. कार में पिता-पुत्री सवार थे. हादसे में पुत्री को चोट आयी. बताया जाता है कि झलपो निवासी किशोर अग्रवाल पुराना बस स्टैंड से निकल बाईपास होते हुए घर जा रहे थे़ इसी दौरान उनकी कार (जेएच-05एएफ-0827) सड़क पर बैठे मवेशियों से टकरा गयी. हादसे में मौके पर दो मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. हादसे में कार पलट गयी, हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सूचना पर तिलैया पुलिस पहुंची और सड़क पर आवागमन दुरुस्त कराया. हादसे में बाल-बाल बचे लोगइधर, बुधवार की रात करीब तीन बजे तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉ प्रीति रानी तारा मेमोरियल हॉस्पिटल के पास पटना से बरही जा रही कार मवेशी से टकरा गयी. हादसे में कार पर सवार पांच लोग बाल-बाल बचे, जबकि एक गाय की मौत हो गयी. कार सवार लोग पटना से बरही वाहन के पार्ट्स लाने जा रहे थे. बीच सड़क पर घंटों खड़ी रही ट्रॉली नेशनल हाइवे पर सड़क सुरक्षा के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ रही है. आये दिन हो रहे हादसे के बीच गुरुवार को सतपुलिया गुमो के पास अलग तस्वीर दिखी़ यहां एक ट्रैक्टर की ट्राॅली बीच सड़क पर घंटों यूं ही खड़ी दिखी़ दरअसल खराबी के बाद ट्रॉली को चालक वहीं छोड़ कर चला गया था़ यहां से गुजरनेवाले लोगों ने सतर्कता बरती, इसलिए बड़ा हादसा नहीं हुआ. ें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel