मरकच्चो. प्रखंड में 16 जून से चल रहे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एंव प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के अंतिम दिन शनिवार को मुकइमनाई पंचायत के बरियारडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बीडीओ हुलास महतो समेत कर्मी मौजूद थे. यहां कई विभागों के स्टॉल लगाये गये. बिरहोर परिवारों को विशेष कर योजनाओं का लाभ दिया गया. शिविर में 17 आधार कार्ड, 05 मनरेगा जॉब कार्ड, 21 आयुष्मान कार्ड, 09 जनधन खाता, 21 पेंशन, 15 स्किल टेस्ट, 14 जाति प्रमाण पत्र, 20 राशन से संबंधित, 14 आवासीय प्रमाण पत्र, 10 लाभुकों को इंद्रधनुष योजना के लाभ दिये गये. 02 मुद्रा योजना, 10 वन धन, 06 केसीसी योजना का लाभ दिया गया. ओपीडी के तहत 65 लाभुकों के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया ऊषा देवी, डॉ राकेश सिंह, कनीय अभियंता निखिल महतो, राजेश कुमार, लेखराज दास, दीपक कुमार, जावेद अली, कमल कुमार, महेश दास, बिमलेश पासवान, मिथलेश यादव, दिलीप महतो, सकलदेव यादव व महेश मोदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है