23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब के बताये पथ पर चलने का प्रयास करें : सचिव

राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान पहलवान आश्रम भखरा में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विचार गोष्ठी हुई.

सतगावां. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान पहलवान आश्रम भखरा में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विचार गोष्ठी हुई. अध्यक्षता संस्था के कोषाध्यक्ष विजय कुमार व संचालन सुरेश राय ने की. मौके पर सचिव मनोज कुमार दांगी ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती मनाने की सार्थकता तब होगी, जब उनके बताये गये पथ पर चलने का प्रयास किया जाये. वरीय कार्यक्रम प्रभारी निर्भय कुल ने कहा कि भारत को बाबा साहेब ने संविधान रूपी ग्रंथ दिया है. विजय कुमार ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान से देश में सुसंगठित और सुसज्जित समाज का निर्माण हो रहा है. धन्यवाद ज्ञापन जोस्फीन एक्का ने किया.

युगदृष्टा थे डॉ आंबेडकर : प्राचार्या

कोडरमा. गुमो सतपुलिया के पास संचालित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मिडिल सेक्शन के संयोजक सिकेंद्र कुमार व कार्यक्रम प्रभारी अर्चना चंदन ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान विद्यालय में विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम हुए. छात्रा सुहानी ने डॉ आंबेडकर पर आधारित प्रेरणादायक सुविचार प्रस्तुत किया. वहीं बाबा साहेब के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. छात्रा हर्षाली कुमारी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डॉ आंबेडकर के जीवन, संघर्षों और उनके उल्लेखनीय योगदान को प्रस्तुत किया. प्राचार्या नीरजा ने कहा कि डॉ आंबेडकर युगदृष्टा थे. उन्होंने जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध जीवन भर संघर्ष किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक सिकेंद्र कुमार, कार्यक्रम प्रभारी अर्चना चंदन, शिक्षक काशीनाथ कुमार, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुशवाहा, रतन कुमार पांडेय, दीपक कुमार आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel