झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती से गत दिनों पंकज कुमार की बाइक (जेएच-12एच-6738) की चोरी हो गयी थी. इस संबंध में तिलैया थाना में कांड संख्या 228/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली की बाइक चोरी करनेवाले बिहार के गया जिला अंतर्गत ग्राम बसकटवा थाना गुरपा में चोरी की बाइक के साथ देखे गये हैं. सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस निरीक्षक सह तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान चोरी की बाइक के अलावा एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल के साथ राकेश कुमार उर्फ मुन्ना मांझी (पिता-राजकुमार मांझी), अजय कुमार (पिता-स्व बंगाली मांझी) दोनों ग्राम बसकटवा को गिरफ्तार किया गया. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा सअनि सत्यवीर कुमार सिंह, पैंथर व सशक्त बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है