23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम आयरन फैक्ट्री के बाहर महतोआरा-जौंगी मार्ग पर रविवार की सुबह एक शव बरामद किया गया. शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पायी है.

18कोडपी19अज्ञात शव. प्रतिनिधि, चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम आयरन फैक्ट्री के बाहर महतोआरा-जौंगी मार्ग पर रविवार की सुबह एक शव बरामद किया गया. शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पायी है. मिली जानकारी के अनुसार महतो आहार-जौंगी मार्ग पर अहले सुबह जब गांव के लोग गुजर रहे थे, तो सड़क किनारे एक अधजले व्यक्ति का शव दिखाई दिया, जिसके पश्चात वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके पश्चात घटना की सूचना चंदवारा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये. शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति बीती रात ही किसी फैक्ट्री में कार्य के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ है, इधर मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान घटना स्थल पर शव के पास से एक मोबाइल व एक बाइक का नंबर प्लेट पाया गया, जिसमें बाइक का रेजिस्ट्रेशन नम्बर (जेएच12एम- 4934) अंकित था, जिसकी जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि वह चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो गांव निवासी 25 वर्षीय अजय साव पिता विजय साव के बाइक का है. जिसके पश्चात डीएसपी व चंदवारा पुलिस उक्त व्यक्ति के घर पहुंची, जहां पूछताछ में यह बातें सामने आईं कि अजय साव बीती रात करीब 11:30 बजे घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा था, जिसे एक निजी वाहन के मदद से झुमरी तिलैया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके पश्चात डीएसपी उक्त अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी ली. मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में सर्वप्रथम उक्त शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना है या हत्या की गयी है. उल्लेखनीय है कि मृत व्यक्ति को देखने से यह स्पष्ट होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है, पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel