23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलीडीह के ग्रामीण कीचड़मय सड़क से आवाजाही को विवश

स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसका असर टेहरो पंचायत कलीडीह गांव के टोला में नहीं दिखायी दे रहा है.

सतगावां. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसका असर टेहरो पंचायत कलीडीह गांव के टोला में नहीं दिखायी दे रहा है. टोला के लोग गंदगी और कीचड़ से होकर गुजरने को विवश हैं. ग्रामीणों के अनुसार सड़क व नाली बनवाने के लिए कई बार मांग उठायी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जानकारी के अनुसार कलीडीह की सड़क पर जगह-जगह पानी व कीचड़ से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. ग्रामीण सचिन यादव ने कहा कि योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. बरसात के दिनों में सड़क से चलना दूभर है. दिनेश कुमार ने कहा कि गंदगी व कीचड़ की वजह से बीमारी फैलने का डर बना रहता है. रामलखन सिंह ने कहा कि सड़क पर गंदगी और कीचड़ देख आनेवाले रिश्तेदार भी सवाल उठाते हैं. वहीं गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. संजीव कुमार ने कहा कि पीसीसी सड़क बनाकर दोनों ओर नाली बनाने से समस्या का निदान हो सकता है. इधर, पंचायत के मुखिया सदानंद कुमार ने बताया कि इस सड़क के बारे में जानकारी है. पिछला बजट खर्च हो गया है. नये बजट आने के बाद सड़क व नाली का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel