जयनगर. कटिया बाजार सहित आसपास के उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में वृद्धि को लेकर विरोध जताया है. परसाबाद से किशुन मोदी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने उपायुक्त ऋतुराज को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिल 200-500 रुपये से बढ़कर हजारों और लाखों में पहुंच गया है, जबकि पूर्व में सरकार की ओर से 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार अप्रैल माह में विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाया गया. इसके बाद से बिल की राशि अचानक कई गुना बढ़ गयी. कई उपभोक्ताओं का बिजली बिल 50,000 से लाखों रुपये तक आ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली दरों में मनमानी वृद्धि की जा रही है. एक अन्य आवेदन में उपभोक्ताओं ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को लिखा है कि विभाग द्वारा मीटर रीडिंग में गड़बड़ी के कारण वास्तविक खपत से अधिक बिल आ रहा है. ऐसे में पुराने बिलों का संशोधन कर नये सिरे से बिलिंग की मांग की गयी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर वे आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों ने प्रधान सचिव झारखंड सरकार, ऊर्जा सचिव झारखंड सरकार, कार्यपालक अभियंता, एसडीओ विद्युत विभाग, एसपी कोडरमा व थाना प्रभारी जयनगर को प्रतिलिपि भेजकर विभागीय अनियमितताओं पर संज्ञान लेने की मांग की है. आवेदन में जनार्दन मोदी, प्रदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, बाबूलाल कसेरा, अनूप कुमार, मो. राजन, मनोज सोनी, वीरेंद्र मोदी, कपिलदेव स्वर्णकार, मोहन स्वर्णकार, छोटू कसेरा, वासुदेव सोनार, भुवनेश्वर प्रसाद, रवि चौधरी समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है