हादसा. चंदवारा के ढाब थाम में हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर चंदवारा. चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब थाम में सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की पहचान बरही थाना क्षेत्र के करियातपुर निवासी 45 वर्षीया सफीदन खातून (पति मोहम्मद अनवर) के रूप में हुई है. बताया गया कि मोहम्मद अनवर अपनी पत्नी के साथ बाइक (जेएच02एआर-9955) से करियातपुर से भटबिगहा की ओर जा रहे थे. रास्ते में चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब थाम स्थित खदान के समीप सामने से आ रही हाइवा ( एमएच14केए-0518) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अनवर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर चंदवारा थाना प्रभारी धानेश्वर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गये. परिजन और ग्रामीण सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर माइका अंचल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, सीओ अशोक भारती, थाना प्रभारी धानेश्वर कुमार सहित पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे और समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया. इसके बाद जाम हटा लिया गया. मौके पर डैम ओपी प्रभारी नवीन कुमार, एसआई पवन कुमार, सुमन कुमार, दिलीप मंडल, मेघनाथ दुबे समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है