जयनगर. भारत सरकार की ओर से संचालित ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की सफलता को लेकर सरकार की ओर से एसबीएम-एसएसजी मोबाइल ऐप लॉच किया गया है. बीडीओ गौतम कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य स्वच्छता के लिए किये जा रहे प्रयास पर लोगों की प्रतिक्रिया जानना है. ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर केवल 13 प्रश्नों का उत्तर देकर आप अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकते हैं. अभियान में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम, वाश समन्वयक, जल सहिया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया दीदी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है