कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर वाहन ने बाइक को मारी टक्कर : बाइक सवार युवक को छोड़ने स्टेशन जा रहा था : दुर्घटना में घायल युवक का चल रहा है इलाज मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के मां चंचालिनी मुख्य द्वार के समीप सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान गिरिडीह जिला के सांख निवासी 22 वर्षीय निलेश कुमार (पिता उमेश यादव) के रूप में हुई है. वहीं घायल 22 वर्षीय अजीत कुमार (पिता नंदू यादव) भी उसी गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों युवक बाइक से नवलशाही क़ी ओर जा रहे थे. इसी बीच नवलशाही के मां चंचालिनी मुख्य द्वार के समीप उनकी बाइक किसी वाहन की चपेट में आ गयी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना नवलशाही थाना को मिलते ही नवलशाही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को लेकर सदर अस्पताल कोडरमा ले गयी, जहां इलाज के दौरान निलेश की मौत हो गयी, जबकि घायल अजीत कुमार का इलाज अभी भी चल रहा है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक व घायल के परिजनों को दी है. सूचना मिलने पर देर रात मृतक व घायल के परिजन सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे. मृतक के भाई ने जतायी हत्या की आशंका :इधर, घटना के पश्चात मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे मृतक निलेश के भाई कैलाश यादव ने बताया कि अजीत कुमार मुंबई जाने वाला था, जिसे छोड़ने उसका भाई निलेश उसे लेकर कोडरमा स्टेशन जा रहा था. उसने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके भाई और पड़ोस के लड़कों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी, जिसमें उक्त युवकों द्वारा मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. वहीं उसने बताया कि उसके भाई के गले पर बने निशान को देख कर लग रहा है कि उसने जो गले में चेन पहन रखा था, उसी चेन से दबा कर उसके भाई की हत्या कर दी गयी है. उन्होंने संदेह जताया कि उसके भाई के साथ जो अजीत नाम का लड़का सोमवार की रात उसके साथ बाइक से आ रहा था, उसे मेरे भाई की हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने बताया कि वे थाने में आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है