जयनगर. ग्राम मतौनी निवासी अनिल दास (32) पिता-स्व अर्जुन दास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. इलाज के दौरान रिम्स, रांची में उसकी मौत हो गयी. घटना 22 जून शाम की है. अनिल अपने जीजा दीपक दास के साथ बाइक से तेतरौन चौक से घर लौट रहा था. रास्ते में अचानक सड़क पर जानवर के आ जाने से वह बाइक से असंतुलित होकर गिर गया. हादसे में पपलो निवासी दीपक दास आंशिक रूप से घायल हो गये थे, जबकि अनिल दास को गंभीर चोट आयी थी. सदर अस्पताल कोडरमा से उसे रिम्स रेफर किया गया था, जहां मंगलवार को तड़के तीन बजे उसकी मौत हो गयी. वह अपने पीछे पत्नी भारती देवी, पुत्र अनुज कुमार, पुत्री अनुष्का को छोड़ गये. अनिल कोलकाता में रहकर मजदूरी करता था. पूर्व मुखिया महेश दास ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की कि दुर्घटना-स्थल पर अविलंब स्पीड ब्रेकर लगाया जाये अन्यथा ग्रामीण बाध्य होकर स्पीड ब्रेकर लगाने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है